भारत को कब्रिस्तान बनाने की चाह रखने वाले साद की जगह जेल ही है ?: आर. के. सिन्हा
देश को कमबख्त कोरोना वायरस के जाल में फंसाकर भारी नुकसान पहुंचाने की कथित रूप से साजिश रचने वाला तबलीगी जमात का नेता मौलाना साद कांधलवी का सारा गंदा खेल अब दुनिया के सामने रोज ही खुलकर आ रहा है। अपने को इस्लाम का विद्वान बताने वाला मौलाना साद तो भ्रष्टाचार और देश विरोधी हरकतों में आकंठ डूबा हुआ …