नियम बनाने वाले है नियम तोड़ने के जिम्मेदार

 


कुशीनगर। कसया पुलिस बनी दबंग ,लोगो का तो जमकर काट रही चालान लेकिन अपने बिना हेलमेट के जलवा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।


उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों पर लगभग सभी जिलों में यातायात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। और उस चेकिंग अभियान के तहत कुशीनगर जिले से प्रति दिन लगभग बीस हज़ार रुपये की साधनों का चालान किया जा रहा हैं । लेकिन चालान करने वाले पुलिसकर्मी ही यातायात नियमों का खुलेआम उलंघन कर रहे है।  


ताज़ा मामला कुशीनगर जिले की कसया बहू चर्चित थाने के हाईवे चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुशवाहा की हैं जो बिना हेलमेट अपने बुलट से घूम कर सरकार के नियमों निर्देशों को अमल करते देखे गये। उसी क्रम में साहब ने आफताब नामक व्यक्ति के आठ सौ रुपये का चालान भी किये। चेकिंग के बाद भी साहब ने अपने बुलेट पर बहुत दिनों बाद हाईवे चौकी के अगल-बगल में देखे गए जिसकों लेकर लोगों में यह चर्चा बनी हुई हैं कि कहीं साहब को सरकार या फिर विभाग ने कोई छूट तो नहीं दे रखी हैं । वहीं कुछ लोगों का कहना हैं कि कसया पुलिस अपने रौब व अंदाज में किसी हद तक जा सकती हैं,आम लोगों का मानना हैं कि हाईवे चौकी प्रभारी के द्वारा कसया के शहरों में बुलेट गाड़ी से बिना हेल्मेट घूमते लंबे समय तक लोगों ने देखा गया। साहब ने जबसे इस चौकी का कार्यभार से आज तक कुछ नए- नए कारनामें देखने को नजर आते रहे । फिलहाल यह खबर साहब पर कितनी भारी पड़ती हैं यह जिले के जिम्मेदारों तय करेंगे।