उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि कोरोना वायरस के संदिग्ध तबलीगियों का सुराग देकर उन्हें पकड़वाने वाले को 5000 रुपये नकद इनाम दिया जाएगा.
उधर, उत्तराखंड की पुलिस ने फरार चल रहे संदिग्ध तबलीगियों पर मर्डर और मर्डर की कोशिश का मुकदमा दर्ज करना शुरू कर दिया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने तबलीगियों और उन्हें शरण दिलाने वाले अमीर लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने का फैसला किया है.
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने कहा कि जिले में कई दिनों से तबलीगियों के छिपे होने की बातें सामने आ रही हैं.
उन्होंने कहा कि थाने को एक भी संदिग्ध तबलीगी के बचकर न जाने देने की हिदायत दी गई है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तबलीगी लोगों के बीच ही छिपे हैं. इसलिए पब्लिक का सपोर्ट मांगने का फैसला किया गया. उन्होंने कहा कि ईनामी राशि के असली हकदार का नाम तय करने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अफसरों की कमेटी करेगी. अगर कोई पुलिसकर्मी ही तबलीगी को गिरफ्तार कर लेता है तो उसे भी ईनाम में हकदार माना जाएगा.
उन्होंने कहा कि लोगों की ओर से सूचना आने भी लगी है. उन्होंने बताया कि आजमगढ़ जिले में अभी तक पुलिस ने 38 तबलीगी पकड़े हैं. इन सभी को क्वारंटीन करा दिया गया है. यह सभी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज से जुड़े पाए गए थे. तीन तबलीगियों सहित कुल चार कोरोना पॉजिटिव थे. पॉजिटिव लोगों में एक स्थानीय मौलाना भी शामिल है जिसने जमात के मरकज से आजमगढ़ पहुंचे जमातियों के साथ मीटिंग की थी.
आजमगढ़ की पुलिस तबलीगियों का सुराग देकर उन्हें पकड़वाने वाले को 5000 रुपये का देगी इनाम